pcod symptoms in hindi (पीसीओडी के लक्षण)

अनियमित मासिक धर्म : पीसीओडी का सबसे आम लक्षण है अनियमित या लंबे अंतराल के बाद होने वाले पीरियड्स।

पीरियड्स ना होना (Periods Na Hona): कई बार पीरियड्स कई महीनों तक आ भी नहीं सकते हैं।

चेहरे पर अनचाहे बाल (Chehre par Anchahe Baal): शरीर पर पुरुषों जैसे बाल उगना, जैसे चेहरे, छाती या पेट पर अत्यधिक बाल आना।

मुंहासे (Munaase): चेहरे पर तैलीय त्वचा और मुंहासे होना आम है।

वजन बढ़ना (Vajan Badhna): अचानक वजन बढ़ना या वजन कम करने में परेशानी होना।

बालों का झड़ना (Baalon ka Jhadna): सिर के बाल पतले होना या झड़ना।

थकान और कमज़ोरी (Thakaan aur Kamzori): बिना किसी कारण के थका हुआ या कमज़ोर महसूस करना।

माहवारी में दर्द (Maahwari mein Dard): पीरियड्स के दौरान तेज दर्द होना।

अनियमित मासिक धर्म : पीसीओडी का सबसे आम लक्षण है अनियमित या लंबे अंतराल के बाद होने वाले पीरियड्स।