IVF Treatment

Urine Infection Symptoms in Hindi: जानिए यूरिन इंफेक्शन के लक्षण

यूरिन इंफेक्शन जिसे UTI जिसे भी कहा जाता है, UTI यूरिनरी सिस्टम में होने वाला एक आम संक्रमण है, जो आमतौर पर बैक्टीरिया की वजह से होता है और यह संक्रमण किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे की मूत्राशय, मूत्रमार्ग या गुर्दे (kidneys)। जानिये यूरिन इंफेक्शन के मुख्य (Urine Infection Symptoms in Hindi) लक्षण में किडनी में इंफेक्शन, पेल्विक पेन, बार-बार यूरिन जाना और यूरिनेशन के वक्त दर्द होना या ब्लीडिंग आना। आमतौर पर यूरिन बिना किसी अवरोध के यूरिनरी सिस्टम से गुज़रता है, लेकिन जब बैक्टीरिया आपके यूरिनरी सिस्टम में प्रवेश करते हैं तब UTI की स्थिति पैदा हो सकती है।

यूरिन इंफेक्शन के प्रकार (Types of Urine Infection)

यूरिन इंफेक्शन (Urine Infection) प्रमुख तीन प्रकार के होते हैं – सिस्टिटिस, पायलोनेफ्राइटिस और यूरेथ्राइटिस।

• सिस्टिटिस : इसमें मूत्राशय और पेल्विक एरिया प्रभावित होता है, जिसकी वजह से बार-बार यूरिन जाना और यूरिन के दौरान दर्द होता है। लाइफस्टाइल में बदलाव और पेन किलर की मदद से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है।

• पायलोनेफ्राइटिस : इसमें बैक्टीरिया या वायरस की वजह से किडनी में संक्रमण होता है। शरीर का तापमान बढ़ना, मतली, पीठ दर्द पाइलोनेफ्राइटिस के संकेत है। इसका सहीं समय पर इलाज न किया जाए तो किडनी में और जटिल समस्याएं हो सकती है।

• यूरेथ्राइटिस : इसमें मूत्रमार्ग में सूजन आ जाती है और यूरिन के समय तेज दर्द होता है। बैक्टीरिया के द्वारा संक्रमण की वजह से यह स्थिति पैदा होती है। बार-बार यूरिन जाना, यूरिन पास करने में दिक्कत आना इसके लक्षण है। इसे एंटीबायोटिक दवाओं से ठीक किया जा सकता है।

यूरिन इंफेक्शन के कारण (Causes of Urine Infection in Hindi)

यूरिन इंफेक्शन मुख्य रूप से बैक्टीरिया के कारण होता है, खासकर E. coli बैक्टीरिया से। आइये जानते है कुछ सामान्य कारण

  • प्रजनन अंगों की ठीक से सफाई न करने पर
  • यूरिन रोकने की आदत पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने पर
  • डायबिटीज़ की वजह से
  • महिलाओं में मेनोपॉज के बाद
  • गर्भनिरोधक दवाएं और एंटिबायोटिक्स दवाएं का ज्यादा इस्तेमाल करने पर
  • असुरक्षित सेक्स करना
  • किडनी में स्टोन होना
  • गर्भवती महिलाओं में भी यूरिन इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है
  • इम्यून सिस्टम कमजोर होना
  • सेक्स करने के बाद यूरिन न जाना
  • सॉफ्ट ड्रिंक या शराब का सेवन करना

और पढ़े : PCOS Symptoms in Hindi

यूरिन इंफेक्शन के लक्षण (Urine Infection Symptoms in Hindi)

यूरिन इंफेक्शन के लक्षणों को पहचानना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इलाज के बिना बढ़ सकता है और गंभीर समस्याएँ उत्पन्न कर सकता है। आइए जानें यूरिन इंफेक्शन के कुछ प्रमुख लक्षण:

  • यूरिन जाते वक्त जलन होना
  • बार-बार यूरिन जाने की इच्छा होना
  • यूरिन में खून आना या तेज दुर्गंध आना
  • थकावट महसूस होना
  • पुरुष के पिनस या रेक्टम में दर्द होना, महिलाओं में पेल्विक दर्द
  • कमर दर्द, भूख न लगना
  • मितली, बार-बार बुखार आना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
  • निंद में बिस्तर गीला होना
  • यूरिन पास करने में तकलीफ़ होना

यूरिन इंफेक्शन से कैसे बचें (How to Prevent Urine Infection in Hindi)

  • यूरिन पास करने के बाद अपने अंगों की अच्छे से सफाई करें।
  • स्वस्थ शौचालय का इस्तेमाल करें।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
  • सेक्स से पहले अपने अंगों की अच्छे से सफाई करें।
  • गर्भनिरोधक दवाएं का कम इस्तेमाल करें।
  • कॉटन अंडरवियर का इस्तेमाल करें।
  • पीरियड्स के दौरान टैम्पोन की जगह सेनेटरी पेड का इस्तेमाल करें।

यूरिन इंफेक्शन के जोखिम (Risk Factors of Urine Infection in Hindi)

  • यूरिन इंफेक्शन के लिए कभी कभी मूत्रमार्ग की संरचना भी जिम्मेदार हो सकती है।
  • इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
  • किडनी में स्टोन होना
  • शुक्राणुनाशक भी यूरिन इंफेक्शन के जोखिम को बढ़ा सकता है।
  • नॉन-लुब्रिकेटेड कंडोम का इस्तेमाल करना
  • मेनोपॉज के बाद एस्ट्रोजन के स्तर में कमी होना

यूरिन इंफेक्शन का इलाज (Treatment of Urine Infection in Hindi)

यूरिन इंफेक्शन को लाइफस्टाइल बदलकर या फिर घरेलू उपाय से भी ठीक किया जा सकता है, इसके अलावा एंटिबायोटिक्स दवाएं भी कारगर साबित होती है। लेकिन किसी भी उपाय से पहले डॉक्टर से परामर्श करें।

यूरिन से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। दिन भर में कम से कम 2 लीटर पानी पिएं।

यूरिन इंफेक्शन में राहत पाने के लिए नारियल का पानी पिएं।

यूरिन इंफेक्शन में बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए गन्ने का रस फायदेमंद होता है।

एक गिलास पानी में एक छोटा चम्मच बैंकिंग सोडा मिलाकर पीने से यूरिन पास करते वक्त हो रहे दर्द में राहत मिलती है।

• कच्चे दूध में बनी लस्सी में छोटी इलायची का पावडर मिलाकर पिएं।

इसके अलावा फल और सब्जियों का जूस, चावल का मांढ, पेठा और आंवले का मुरब्बा, छाछ का सेवन करें।

कई मामलों में एंटिबायोटिक दवाओं का भी सेवन करना पड़ सकता है।

• सेफलोस्पोरिन्स या नॉरफ्लॉक्स 400 का भी सेवन किया जा सकता है।

निष्कर्ष

यूरिन इंफेक्शन (Urine Infection Symptoms in Hindi) को आमतौर पर घरेलू उपाय से ठीक किया जा सकता है इसके अलावा कभी कभी डॉक्टर एंटिबायोटिक्स दवाएं का भी सुझाव दे सकते है। यूरिन इंफेक्शन से बचने के लिए प्रजनन अंगों की स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है। इतना ही नहीं पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी इतना ही जरूरी है। ऐसे मामलों में लगातार लक्षण बने रहें तो दिव्य वात्सल्य ममता IVF सेंटर में जाकर डॉ रश्मि प्रसाद से अपना टेस्ट कराएं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  1. UTI का मुख्य कारण क्या है?

    UTI का मुख्य कारण ई-कोलाई बैक्टीरिया होता है, हालांकि कभी कभी दूसरे बैक्टीरिया भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

  2. यूरिन इन्फेक्शन होने पर क्या क्या प्रॉब्लम होती है?

    यूरिन इंफेक्शन होने पर बार-बार यूरिन जाना, यूरिन पास करने में दर्द और जलन, यूरिन में खून आना या तेज दुर्गंध आना, थकावट महसूस होना, पुरुष के पिनस या रेक्टम में दर्द होना, महिलाओं में पेल्विक दर्द, कमर दर्द, भूख न लगना, मितली, बार-बार बुखार आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, निंद में बिस्तर गीला होना जैसी समस्याएं हो सकती है।

  3. यूरिन इन्फेक्शन की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

    कई मामलों में डॉक्टर एंटिबायोटिक दवाओं का सेवन करने के लिए कह सकते है। इसके अलावा सेफलोस्पोरिन्स या नॉरफ्लॉक्स 400 का भी सेवन किया जा सकता है।

  4. यूरिन इन्फेक्शन का पता कैसे चलता है?

    यूरिन इंफेक्शन होने पर बार-बार यूरिन जाना, यूरिन पास करने में दर्द और जलन, यूरिन में खून आना या तेज दुर्गंध आना, थकावट महसूस होना, पुरुष के पिनस या रेक्टम में दर्द होना, महिलाओं में पेल्विक दर्द होना यह यूरिन इंफेक्शन के आम संकेत है।

  5. यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?

    पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, नारियल और गन्ने का रस पीना, कच्चा दूध की लस्सी, फल और सब्जियों का जूस, चावल का मांढ, पेठा और आंवले का मुरब्बा, छाछ का सेवन करने से यूरिन इंफेक्शन में राहत मिलती है।

Dr. Rashmi Prasad

Dr. Rashmi Prasad is a renowned Gynaecologist and IVF doctor in Patna. She is working as an Associate Director (Infertility and Gynaecology) at the Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre, Patna. Dr. Rashmi Prasad has more than 20 years of experience in the fields of obstetrics, gynaecology, infertility, and IVF treatment.

Related Articles