IVF Treatment

Fallopian Tube in Hindi: फैलोपियन ट्यूब क्या है? लक्षण और इलाज

महिलाओं में गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब (Fallopian Tube in Hindi) का स्वस्थ होना आवश्यक है। फैलोपियन ट्यूब ओवरी (अंडाशय) और गर्भाशय को आपस में जोड़ती है। ओवरी में से एग निकलते ही अगर वो पुरूष के स्पर्म से मिलता है तो एग और स्पर्म फैलोपियन ट्यूब में ही फर्टाइल होते हैं और भ्रूण में परिवर्तित होता है। जिसके बाद यह भ्रूण फैलोपियन ट्यूब के जरिए हीं गर्भाशय तक पहुंच पाता है। महिलाओं में बांझपन का एक कारण फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉकेज भी है। शोधकर्ताओं के अनुसार, 40% महिलाओं के बांझपन का कारण फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉकेज हीं हैं।

फैलोपियन ट्यूब क्या है? (What is Fallopian Tube in Hindi)

In this Article

आप हमारे (Fallopian Tube in Hindi) ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आप अछे तरीके से समझ जायेंगे की फैलोपियन ट्यूब क्या है? लक्षण और इलाज इस बारे में बहुत ही विस्तार से बताने वाले हैं।

फैलोपियन ट्यूब महिलाओं के गर्भाशय और अंडाशय के बीच पेट में स्थित होती है। फैलोपियन ट्यूब को गर्भाशय ट्यूब भी कहा जाता है। गर्भाशय के दोनों तरह दो फैलोपियन ट्यूब होती है। जिसका काम ओवुलेशन के बाद एग को फर्टिलाइज करना और फिर उसे वापस गर्भाशय तक पहुंचाना होता है। ऐसे में गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब का होना आवश्यक है।

कभी कभी कुछ महिलाओं को गर्भधारण करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉकेज भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है।

और पढ़े : गर्भाशय का मतलब और लक्षण

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज क्या है (What is Blocked Fallopian Tube in Hindi)

सफल गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब का स्वस्थ होना जरूरी है। फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉकेज का प्रभाव प्रजनन क्षमता पर पड़ता है। फैलोपियन ट्यूब में अगर किसी कारण ब्लॉकेज हो तो एग और स्पर्म फर्टाइल नहीं हो पाते। फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज के लिए की कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, अगर गर्भधारण करने में असफलता मिल रही हो तो तुरंत हीं डॉक्टर से संपर्क करें और कारण की जांच करें। समय पर जांच कर इसे ठीक किया जा सकता है।

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के मुख्य कारण (Causes of Blocked Fallopian Tube in Hindi)

• पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डीसीज़ : फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने का मुख्य कारण पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डीसीज़ (PID) या पेल्विक इन्फेक्शन होता है। इस डीसीज की वजह से हाइड्रोसालपिनक्स नामक समस्या हो सकती है जिसमें फैलोपियन ट्यूब में पानी भर जाता है और उसकी वजह से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है।

• ऐक्टोपिक गर्भावस्था : ऐक्टोपिक गर्भावस्था में भ्रूण गर्भाशय की जगह फैलोपियन ट्यूब में हीं रह जाता है, जिसकी वजह से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है।

• अपेंडिक्स और टीबी : अपेंडिक्स और फैलोपियन ट्यूब में टीबी होने की वजह से भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है।

• संक्रमण : सेक्सूअली ट्रांसमिट होने वाले संक्रमण की वजह से क्लैमाइडिया और फैलोपियन ट्यूब पेल्विक सूजन की समस्या हो सकती है।

• फाइब्रॉयडस (रसोली) : फैलोपियन ट्यूब क्लॉक होने का सबसे आम कारण फ्राइब्रॉयडस होता है।

•  हार्मोन : हार्मोन में असंतुलन होने की वजह से भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है।  इसके अलावा एंडोमेट्रियोसिस या सर्जरी की वजह से भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो सकती है।

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के प्रकार (Types of Blocked Fallopian Tube in Hindi)

 आमतौर पर फैलोपियन ट्यूब में 3 प्रकार के ब्लॉकेज हो सकते हैं जैसे

1. प्रॉक्सिमल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज (गर्भाशय के पास ब्लॉकेज)

2. मिडिल (फैलोपियन ट्यूब के बीच में ब्लॉकेज)

3. डिस्टल अवरोध ( फैलोपियन ट्यूब खत्म होती है उसके पास मौजूद फिम्ब्रिया के पास ब्लॉकेज)

फैलोपियन ट्यूब बंद होने के लक्षण (Symptoms of Blocked Fallopian Tube in Hindi)

  • गर्भधारण करने में असफलता
  • सेक्स के दौरान दर्द होना
  • अनियमित पीरियड्स और पीरियड्स के बीच में स्पॉटिंग
  • पीरियड्स के हफ्ते या 10 दिन पहले दर्द शुरू हो जाना
  • पेट में दर्द होना (फैलोपियन ट्यूब में पानी भर जाने से)
  • वजाइना से डिस्चार्ज होना

और पढ़े : प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण

फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का उपचार (Treatment of Blocked Fallopian Tube in Hindi)

• शुरूआत में डॉक्टर दवाइयों की मदद से फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉकेज को दूर करने की कोशिश करते हैं।

• दवाइयों के बाद भी अगर परिस्थिति में सुधार न आने पर डॉक्टर कैन्यूलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तकनीक में एक पतले तार को सर्विक्स के ज़रिए फैलोपियन ट्यूब में पहुंचाकर ब्लॉकेज को हटाने की कोशिश की जाती है।

• सर्जरी की बात करें तो अगर फैलोपियन ट्यूब गर्भाशय के पास से ब्लॉक है तो डॉक्टर हिस्ट्रोस्कॉपी रीकेनेलाइजेशन का सुझाव दे सकते है। अगर फैलोपियन ट्यूब अंडाशय के पास ब्लॉक है तो लेप्रोस्कोपी और अगर सिर्फ एक तरफ की हीं ट्यूब बंद हो तो नोर्मल गर्भावस्था संभव है लेकिन फिर भी डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी है।

 दिव्य वात्सल्य ममता फर्टिलिटी में फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक का उपचार

आजकल कई महिलाएं किसी न किसी वजह से इनफर्टिलिटी से जूझ रही है। इनफर्टिलिटी में एक कारण फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉकेज भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपको गर्भधारण करने में दिक्कते आ रही हो तो फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में आज हीं दिव्या वात्सल्य ममता फर्टिलिटी सेंटर की मुलाकात ले। जहां अनुभवी डॉक्टर आपकी जांच कर करेंगे और आपको श्रेष्ठ उपचार का सुझाव देंगे जिससे आप भी पा सकेंगे मातृत्व का सुख।

निष्कर्ष

गर्भधारण करने में असफलता के की कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जिनमें से एक है फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉक होना। जिसकी वजह से एग पुरुष के स्पर्म से फर्टिलाइज नहीं हो पाता और फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube in Hindi) हीं है जिसकी वजह से भ्रूण गर्भाशय में स्थापित होता है, ऐसे में फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉक होने का असर प्रजनन क्षमता पर पड़ता है। सहीं समय पर इसके निदान से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

फैलोपियन ट्यूब क्या है? (What is Fallopian Tube in Hindi)

फैलोपियन ट्यूब में महिला का एग और पुरुष के स्पर्म फर्टिलाइज होते हैं और फैलोपियन ट्यूब के जरिए हीं भ्रूण गर्भाशय तक पहुंच पाता है।

भारत में फैलोपियन ट्यूब रूकावट उपचार की लागत कितनी है ?

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की परिस्थिति में कई बार डॉक्टर को लगता है की इसका इलाज दवाओं से संभव है तो ऐसे में डॉक्टर दवाएं का सुझाव देते है, इलाज की यह प्रक्रिया सस्ती होती है। कई बार डॉक्टर सर्जरी का सुझाव भी दे सकते है। सर्जरी का खर्च अलग अलग हो सकता है। अगर डॉक्टर लैप्रोस्कोपिक सर्जिकल का सुझाव देते हैं तो इस प्रक्रिया में 1 लाख से 5 लाख तक का खर्च हो सकता है।

फैलोपियन ट्यूब बंद होने पर क्या होता है?

गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब का स्वस्थ होना जरूरी है। अगर फैलोपियन ट्यूब बंद हो तो गर्भधारण करने में समस्या आ सकती है।

बंद फैलोपियन ट्यूब को कैसे खोला जाता है?

बंद फैलोपियन ट्यूब को दवाइयां या फिर सर्जरी की मदद से खोला जाता है। अगर दवाइयां कारगर नहीं होती तो डॉक्टर हिस्ट्रोस्कॉपी रीकेनेलाइजेशन, लैप्रोस्कोपिक सर्जिकल सर्जरी की मदद से बंद फैलोपियन ट्यूब को खोल सकते हैं।

फैलोपियन ट्यूब बंद होने के क्या लक्षण है?

गर्भधारण करने में असफलता, सेक्स के दौरान दर्द होना, अनियमित पीरियड्स और पीरियड्स के बीच में स्पॉटिंग, पीरियड्स के हफ्ते या 10 दिन पहले दर्द शुरू हो जाना, पेट में दर्द होना (फैलोपियन ट्यूब में पानी भर जाने से), वजाइना से डिस्चार्ज होना फैलोपियन ट्यूब के बंद होने के लक्षण है।

क्या फैलोपियन ट्यूब हटाने के बाद गर्भधारण करना संभव है?

यदि एक फैलोपियन ट्यूब हटा दी गई हो (सैल्पिंगेक्टॉमी) और दूसरी फैलोपियन ट्यूब सहीं से काम कर रही हो तो गर्भधारण करना संभव है। यदि दोनों फैलोपियन ट्यूब हटा दी जाती है तो गर्भधारण करना संभव नहीं है।

बंद फैलोपियन ट्यूब की जांच कैसे होती है?

हिस्टेरोसाल्पिंगोग्राफी, एचसीजी, एक्स रे के जरिए बंद फैलोपियन ट्यूब की जांच की जाती है।

Dr. Rashmi Prasad

Dr. Rashmi Prasad is a renowned Gynaecologist and IVF doctor in Patna. She is working as an Associate Director (Infertility and Gynaecology) at the Diwya Vatsalya Mamta IVF Centre, Patna. Dr. Rashmi Prasad has more than 20 years of experience in the fields of obstetrics, gynaecology, infertility, and IVF treatment.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now